सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग तेजी से उठ रही है. गुरुवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस
मामसे में सीबीआई जांच की मां की थी. ऐसे में अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं हैं.
अनिल देशमुख ने कहा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में मुंबई पुलिस गहन जांच कर रही है. इसमें सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं महसूस हो रही है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर कैंपेन चला रहे हैं.
इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने पोस्ट में टैग किया है. रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं.
सुशांत के असमय निधन को एक महीना पूरा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि इंसाफ के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराई जाए.
मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि आखिर सुशांत ने किस प्रेशर में आकर ये कदम उठाया. रिया चक्रवर्ती. सत्यमेव ज्यते बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे दौर से गुजर रहे सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन मुंबई पुलिस पर्सनल
और प्रोफेशनल हर एंगल से इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रही है. इस मामले में रिया से भी मुंबई पुलिस ने करीब 11 घंटे पूछताछ की थी.