इंडिगो लाया सभी के लिए शानदार ऑफर फ्लाइट में भी मेनटेन होगी सोशल डिस्टेसिंग
कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, डोमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को एक स्कीम ‘6ई डबल सीट’ लॉन्च की.
इसके जरिए एक पैंसेजर दो सीटों की बुकिंग कर सकता है. इंडिगो के मुताबिक एक्स्ट्रा सीट की बुकिंग के लिए चार्ज, मेन चार्ज से 25 फीसदी कम होगा. यह ऑफर 24 जुलाई 2020 से प्रभावी है.
एयरलाइन ने कहा 6ई डबल सीट का ऑप्शन ट्रैवल पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर के जरिए या एयरपोर्ट के काउंटर पर उपलब्ध नहीं होगा.
सिंगल सीट बुक करा चुके पैसेंजर्स को भी इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. इस योजना का लाभ केवल इंडिगो की वेबसाइट से लिया जा सकता है
एयरलाइन की ओर से कहा गया है इस योजना के तहत पीसीएफ, यूडीएफ जैसे एयरपोर्ट शुल्कों में कोई छूट नहीं मिलेगी. ऑरिजनल बुकिंग के लिए चुकाए गए कुल किराये
की तुलना में इस पर जीएसटी की दर कम रहेगी. अतिरक्त सीट के लिए शुल्क ऑरिजनल बुकिंग की तुलना में 25 फीसदी तक कम लगेगा. यह ऑफर 24 जुलाई से प्रभावी होगा