LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी मुजफ्फरनगर में कोरोना से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस ने दो मरीजों की जान ले ली है.

इसके अलावा इसके अलावा जिले में शुक्रवार को 14 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा के अनुसार, जिले में शुक्रवार तक कोविड-19 से संक्रमित 123 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 357 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

वहीं, बिजनौर में शुक्रवार को 49 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई,

जिससे एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 49 हो गई. टीमें गांव-गांव और शहरों में घर-घर जाकर लोगों की जांच की रही हैं तथा जरूरी लगने पर तुरंत नमूनें जांच के लिए भेज जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button