Main Slideदेश

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 11 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में पहली बार कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है। हालांकि इस दौरान वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 22,663 लोग ठीक हुए हैं। भारत में सिर्फ तीन दिन के अंदर ही कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख से 11 लाख पहुंच गई है। यह लगातार पांचवा दिन है जब 30 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 40,425 नए मामले सामने आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 681 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इसमें से 7 लाख 87 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और सक्रिय मरीज की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 रह गई है। अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।

बता दें कि रविवार को 38 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे ओर रिकॉर्ड 675 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56, उत्तर प्रदेश में 38, दिल्ली में 31, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 15, पंजाब में आठ और तेलंगाना में छह मौतें शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button