LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नेता सचिन पायलट पर लगाया आरोप

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

ने उनसे पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने के बारे में चर्चा की थी. इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी.

प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने कहा कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले.

मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा बीजेपी में चलना है .. पार्टी छोड़नी है मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा.

यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा,’ अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं … बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं.’

मलिंगा के अनुसार उन्होंने पायलट से कहा कि उनकी आत्मा इस तरह के काम के लिए नहीं मान रही. विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया था मलिंगा के अनुसार यह घटनाक्रम पंचायतों के परिसीमन के समय से पिछले छह सात महीने से चल रहा था.

Related Articles

Back to top button