Main Slideखबर 50देश

मिजोरम में 11 बीएसएफ जवान सहित 13 लोगों में कोरोना वायरस हुई की पुष्टि, राज्य में फिलहाल 129 सक्रिय मामले

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि 11 बीएसएफ जवानों सहित कम से कम 13 और लोगों ने मिजोरम में कोरोना वायरस (सीओवीआईडी ​​-19) के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि 13 मरीजों में से एक सेना का जवान है, जो हाल ही में कश्मीर से राज्य लौटा है।

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नए मामले ज़ोरम मेडिकल कॉलेज (ज़ेडएमसी) के पास यहां से दर्ज किए गए थे। इस बीमारी के लिए सोमवार को कुल 133 नमूनों का परीक्षण किया गया था। बयान में कहा गया है कि सेना के जवानों को छोड़कर, एक नागरिक सहित अन्य सभी लोग असामाजिक हैं। मिजोरम में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या वर्तमान में 129 है, जबकि 168 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 37 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 11 लाख 55 हजार 190 मरीज हैं।

Related Articles

Back to top button