LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा और साथ ही हंसल मेहता ने बॉलीवुड को कहा अलविदा

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा जो कि सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, ने हाल ही में एक और ट्वीट किया है. अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने बॉलीवुड से रिजाइन कर दिया है.

अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा, बस बहुत हुआ. मैं बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं. इसका जो भी मतलब होता हो. इतना ही नहीं अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल के नाम के साथ ‘नॉट बॉलीवुड’ भी जोड़ दिया.

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए सुधीर मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा कि उनके हिसाब से बॉलीवुड क्या है? सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, बॉलीवुड क्या है?

मैं तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरू दत्त ऋत्विक घटक,बिमल रॉय, मृणाल सेन, ऋषिकेश मुखर्जी, के आसिफ, आनंद, जावेद अख्तर,

तपन सिन्हा, गुलजार, शेखर कपूर, केतन मेहता, भारतन और अरविदंन आदि से प्रेरित सिनेमा का हिस्सा बनने आय़ा था. मैं हमेशा वहां था.

इसके जवाब में अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि चलो बॉलीवुड से बाहर और हिंदी फिल्में बनाते हैं. उन्होंने लिखा की चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर,

अपन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह के फिल्में बनाएंगे यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो.

अनुभव सिन्हा ने ही नहीं उनके साथ निर्देशक हंसल मेहता ने भी बॉलीवुड को छोड़ने का ऐलान किया है. हंसल मेहता ने एक ट्वीट में कहा छोड़ दिया, ये कभी पहले स्थान पर था ही नहीं.

Related Articles

Back to top button