LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

विक्रम जोशी हत्‍याकांड को लेकर सख्‍त कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पत्रकार

पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने 10 आरोपियों के नाम जारी किए हैं. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, इन 10 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

जबकि 6 को फिलहाल हिरासत में रखा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

वहीं, गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल के बाहर पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं. वे विक्रम के हत्‍यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पत्रकार की मौत के बाद परिवार और स्थानीय पत्रकारों में रोष और गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

परिवार ने पत्रकार का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है और बॉडी लेने से भी इनकार कर दिया है. परिवार और स्थानीय पत्रकार अस्पताल में डीएम गाजियाबाद को बुलाने की बात पर अड़े हुए हैं.

साथ ही मृत पत्रकार के बच्चों की आगे तक की पढ़ाई का खर्चा प्रशासन से वहन कराने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद हैं.

वे परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार ने डीएम को मौके पर बुलाने और उनकी मांगें मानने की बात रखी है. परिजनों ने कहा कि पुलिस की गलतियों की सजा पत्रकार को मिली है.

इलाज के दौरान मौत

दरअसल, पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई. सोमवार रात बदमाशों ने सरेआम उनके सिर में गोली मारी थी.

हमले के वक्‍त उनकी दो बेटियां भी उनके साथ थीं. इसके बाद उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर रूप से घायल विक्रम को बचाया नहीं जा सका. इस मामले में पुलिस ने एक चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.

विजयनगर इलाके में किया था हमला

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है. इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से जाते दिख रहे थे. उसी वक्‍त बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी थी.

विक्रम जोशी को घेरा और उनके साथ मारपीट की

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि करीब 5-6 बदमाशों ने पहले विक्रम जोशी को घेरा और फिर उनके साथ मारपीट की. बाद में विक्रम जोशी को गोली मारकर फरार हो गए.

पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन मदद नहीं मिली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल, कुछ दिन पहले भी विक्रम जोशी ने थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं.

इसका उन्होंने विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार शाम को जब विक्रम जोशी कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने आकर उन पर हमला कर दिया और गोली मार दी.

Related Articles

Back to top button