LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेशस्वास्थ्य

जम्मू-कश्मीर : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बांदीपोरा जिले को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में छह दिन का लॉकडाउन लागू किया है

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा. उन्होंने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोविड-19

के कुल 15,258 मामले सामने आए हैं इनमें से 263 लोगों मौत हुई है 8455 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6540 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द किए

जाने का फैसला लिया. इसकी बड़ी वजह कोरोना के बढ़ते मामले हैं.

Related Articles

Back to top button