शिव और शक्ति के दोबारा मिलन की खुशी में हर वर्ष मनाई जाती है हरियाली तीज
शिव और शक्ति के दोबारा मिलन की खुशी में हर वर्ष हरियाली तीज मनाई जाती है। वो दिन आज ही है। आज उत्तर भारत के कई हिस्सों में हरियाली तीज मनाई जा रही है। तीज हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। सावन माह में बारिश बहुत होती है, जिसके कारण पृथ्वी पर चारों ओर हरियाली रहती है। इस वजह से भी इसे हरियाली तीज कहते हैं। हरियाली तीज के दिन उत्तर भारत के कई इलाकों में सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, समूह में झूला झूलती हैं, तीज के गीत गाती हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देती हैं। हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और उत्तम संतान की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में आज के दिन आप अपने प्रियजनों, फ्रेंड्स और संगे-संबंधियों को प्यार भरे मैसेज के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1. तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।
हैप्पी हरियाली तीज 2020
2. सावन लाया है तीज का त्योहार,
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
3. बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई।
4. बारिश की हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारों के झूले आओ,
आज तीज का त्योहार है।
Happy Hariyali Teej 2020
5. व्रत तीज का है बहुत ही प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।
हरियाली तीज 2020 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
6. मेरा मन झूम-झूम कर नाचे,
गाए तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई 2020
7. आया है तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेंहदी हाथों में रचा कर,
कर लो सोलह श्रृंगार।
हैप्पी हरियाली तीज 2020
8. हरियाली तीज का त्योहार है,
घेवर की बहार है,
पेड़ों पर पड़ें हैं झूले,
दिलों में सब के प्यार है।
Happy Hariyali Teej 2020