यूपी के 5 शहरों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राजधानी में कोरोना 307 नए केस सामने आए. प्रदेश में ये आंकड़े सबसे ज्यादा हैं.
बता दें पिछले करीब एक हफ्ते से राजधानी लखनऊ में कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं. रोज 300 के करीब केस सामने आ रहे हैं.
यूपी में अब तक 1298 की मौत
पूरे यूपी की बात करें तो गुरुवार को कुल 2529 केस मिले हैं. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 58104 पहुंच गई है. इनमें एक्टिव केस 21003 हैं, वहीं 33803 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में मौतों की कुल संख्या 1298 पहुंच गई है.
पांच दिनों में चार दिन 300 पार हुआ आंकड़ा
जानकारी के अनुसार लखनऊ में पिछले 5 दिनों में ये चौथा मौका है, जब कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 300 के पार गया है. इससे पहले 16 जुलाई को 308 केस सामने आए थे.
वहीं 19 जुलाई को सबसे ज्यादा 392 केस आने से हडकंप मच गया था. इसके बाद 20 जुलाई को 282 केस और 22 जुलाई को 310 केस सामने आए.
झांसी, गाजियाबाद, कानपुर नगर और प्रयागराज सबसे ज्यादा प्रभावित
वहीं प्रदेश की बात करें तो लखनऊ में इस समय सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उसके बाद झांसी का नंबर है, जहां 185 केस गुरुवार को सामने आए, वहीं गाजियाबाद में 115, कानपुर नगर में 182 और प्रयागराज में 126 केस सामने आए हैं.
इन 5 जिलों के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सीमित है.
डीएम ने शुरू किया औचक निरीक्षण
इस बीच हालात पर नियंत्रण के लिए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी लखनऊ की सड़कों पर उतर चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में अस्पतालों की जमीनी हालात का जायजा लिया.
हजरतगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवल किशोर रोड पहुंचे और बिना सिम्टम्स वाले कोरोना मरीजों को घरों में क्वारंटाइन करने की बात कही. उन्होंने गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके का भी औचक निरीक्षण किया.
बता दें कोविड-19 के बढ़ते केस की वजह से लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन है. डीम ने कहा कि होम क्वारंटाइन किसी भी व्यक्ति को लक्षण आने पर 2 घंटे के अंदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
ताबड़तोड़ छापेमारी में भारी जुर्माना
इस दौरान डीएम ने कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्कैनर न रखने वाले दुकानदार पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया. ग्रॉसरी शॉप में आने जाने वाले लोगों का विवरण न रखने पर जिलाधिकारी सख्त दिखे.
थर्मल स्कैनर आदि रखे बिना ही दुकान संचालित करने पर हरियाणा स्टोर, दिल्ली स्टोर, बाबा किराना स्टोर, चंद्रा स्टोर समेत कई दुकानो पर जुर्माना लगाया. दुकानदारों पर अपेडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.