कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में हर दिन बिगड़ते जा रहे हालात, मिले 145 नए संक्रमित
कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं। अब न सिर्फ कोरोना मरीज़ों की संख्या, बल्कि मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को भी तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि 145 नए मामले सामने आए। एक जुलाई यानि माह की शुरुआत में जहां मरीजों की तादाद तीन हजार से नीचे थी, अब यह साढ़े पांच हजार के करीब पहुंच चुकी है। पिछले 23 दिन में उत्तराखंड में ढाई हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। इस अंतराल में कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
गुरुवार को जिन कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें सहारनपुर निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को 19 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। वह हाइपरटेंशन, निमोनिया आदि से पीड़ित थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हरिद्वार के सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती एक महिला की भी मौत हो गई है। उसे छह दिन से बुखार, सांस लेने में दिक्कत के चलते एक दिन पहले ही भर्ती कराया गया था। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 5445 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3399 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 1948 मरीज फिलहाल विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं। 38 राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 60 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इनमें तीन मौत गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल जनपद में हुई है। अभी तक मरे ज्यादातर मरीज दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में विभिन्न लैब से 3618 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 3473 की रिपोर्ट निगेटिव और 145 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 68 मामले आए हैं। इनमें चार स्वास्थ्य कर्मी और सीआरपीएफ के दो जवान भी शामिल हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 32 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें 14 पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। 18 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। नैनीताल में 31 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स व सफाई कर्मी शामिल हैं। नए मरीजों में 14 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं और नौ की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। आठ लोग ऐसे हैं जो जांच के लिए फ्लू ओपीडी में आए थे।
उत्तरकाशी जनपद में भी कोरोना के सात नए मामले मिले हैं। टिहरी में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली व मुंबई से लौटे चार और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा में भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक कोविड ड्यूटी में तैनात काíमक है, जबकि दो हाल ही में दिल्ली और मुंबई से लौटे हैं। इस बीच गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 50 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इनमें 31 नैनीताल, सात टिहरी, पांच देहरादून, दो उत्तरकाशी व एक-एक मरीज चमोली व ऊधमसिंहनगर से है।
दो सीआरपीएफ जवान, पांच नर्स संक्रमित
राजधानी दून पर कोरोना संक्रमण का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी यहां 68 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि एम्स से ऋषिकेश निवासी चार व्यक्तियों सहित 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें एक से 14 साल के चार बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा दो सीआरपीएफ के जवान भी संक्रमित मिले हैं।
आराघर के पास एक अस्पताल की पांच स्टाफ नर्स समेत छह कर्मचारी और वहां भर्ती एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विकासनगर में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता समेत 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि जिस अस्पताल का स्टाफ संक्रमित मिला है, वहां कुल 41 कर्मचारी, अधिकारी व चिकित्सा कर्मी चिह्नित किए गए हैं।
ये सभी संक्रमितों के क्लोज कॉन्टेक्ट में थे। सभी की जांच कराई जा रही है। इन्हें होम क्वारंटाइन रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। जिले में अब तक कोरोना के 1289 मामले आ चुके हैं। जिनमें 828 स्वस्थ हो गए हैं। 401 मरीज अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 26 लोग यहां से बाहर चले गए हैं। 34 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।