उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने वाहन चोकिंग के दौरान बदमाश को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है. अपाधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है.
नोएडा में पुलिस ने रविवार सुबह एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और नशीला पदार्थ बरामद किया है.
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना पुलिस ने रविवार सुबह निक्को चौराहे के पास से रवि नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि रवि मोटरसाइकिल से जा रहा था. पुलिस ने चोकिंग के दौरान उससे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे. बदमाश कागजात नहीं दिखा तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान बदमाश ने स्वीकार किया कि वो वाहन चोरी करने और नशीले पदार्थों की तस्करी करने का काम करता है.नोएडा के अलावा शामली और बगपत में भी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ के दौरान दोनों जिलों में पुलिस की कार्रवाई में बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. शामली से गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान विकास के रूप में हुई है,
जबकि बागपत से पुलिस की गिफ्तत में आया बदमाश अजय उर्फ अंशू है अजय कुख्यात सुनील राठी गिरोह का शार्प शूटर बताया जा रहा है.