LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

सुल्तानपुर में लॉकडाउन में सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए एसपी ने भेष बदलकर किया ये काम

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने सप्ताह के अंत में लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदलकर एक बैरियर लांघने की कोशिश की.

बैरियर लांघते हुए मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोके दिया. पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देखकर एसपी खुश हुए और बदले में उन्हें इनाम भी दिया.

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए उन्होंने अपना भेष बदला

और कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकघर चौराहे पर लगे बैरियर को लांघने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका, तो वो आगे निकलने लगे.

शिवहरि मीणा ने बताया कि जब वो आगे निकलने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर रोक लिया. इतने में उन्होंने अपने चेहरे से गमछा हटा दिया. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा को इस भेष में देखकर सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए

इसके बाद तुरंत ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, गनर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में तौनात सभी आठ पुलिस कर्मियों को 2,100 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button