LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण : भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 15 लाख के पार हो गया है. अब तक 15.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49 हजार 309 नए मरीज मिले.

जबकि 768 लोगों ने मंगलवार को संक्रमण के चलते जान गंवाई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा अब 34 हजार 224 हो गया है. वहीं, करीब 10 लाख के मरीज रिकवर हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 34 हजार 193 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 9 लाख 88 हजार 29 लोग इससे रिकवर कर चुके हैं.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7,717 नए मामले सामने आने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख 91 हजार 440 हो गई. 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14 हजार 165 हो गई है.

मंगलवार को 10,333 लोग ठीक भी हुए. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 277 हो गई है. फिलहाल 1 लाख 44 हजार 694 लोगों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली के बाद मुंबई में भी हुई सीरो सर्वे की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. खुलासा हुआ है कि मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 57% लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सभी लोगों की SARS-CoV-2 जांच की गई। इसमें 57% लोगों में एंटी बॉडीज पाई गई.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,32,275 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3881 हो गया.

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83 फीसदी हो गया. जबकि संक्रमण दर 5.69 फीसदी हो गई है.उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए.

इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हो गया है. इनमें 44,520 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या अब 1,497 हो चुकी है.

कोरोना के कुल केसों के मामले में भारत दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है. भारत और ब्राजील में सबसे कम टेस्ट किए गए हैं. भारत में प्रति हजार लोगों पर 11.8 और ब्राजील में 11.93 टेस्ट किए जा रहे हैं.

वहीं, अमेरिका में प्रति हजार लोगों पर 152.98 और रूस में 184.34 टेस्ट हो रहे हैं. ICMR के मुताबिक, अब तक देश में COVID19 के 1 करोड़ 77 लाख 43 हजार 740 टेस्टिंग की जा चुकी है. मंगलवार को 4 लाख 8 हजार 855 सैंपल की जांच की गई.

Related Articles

Back to top button