LIVE TVMain Slideदेशबिहारमनोरंजन

चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना

पिछले कई दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करने वाले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर उनपर वार किया है.

इस बार मामला सुशांत की मौत को लेकर बिहार पुलिस की जांच का है.

मंगलवार को ये ख़बर आई कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के साथ धोखा करने और उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाकर पटना के एक थाने में एफआईआर दर्ज़ करवाया है.

चिराग पासवान ने बिहार पुलिस के इस क़दम को देर से उठाया गया क़दम क़रार दिया. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में चिराग पासवान ने साफ़ कहा जब इतने बड़े नाम को लेकर बिहार सरकार जागरूक नहीं होती है

या बिहार पुलिस हस्तक्षेप नहीं करती है, तो बाहर प्रताड़ित हो रहा या ऐसा क़दम उठाने को मज़बूर हो रहा बिहार का एक आम नागरिक कैसे विश्वास कर पाएगा.

चिराग पासवान ने आरोप के स्वर में कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस की नींद तब खुली जब परिवार के सदस्यों ने रिपोर्ट दर्ज़ कराई.

उनके मुताबिक़ उनको लग रहा था कि बिहार पुलिस स्वतः ही इस मामले की जांच शुरू कर देगी लेकिन इसमें देरी हुई है.

इस सिलसिले में चिराग पासवान ने 18 जून को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

उन्होंने नीतीश कुमार से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बैठकर खुदकुशी मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने की मांग की थी.

उनका कहना था कि इससे सुशांत सिंह राजपूत की घटना के पीछे के गुनहगारों को सज़ा मिल सकेगी और गुटबंदी के कारण भविष्य में कोई ऐसा क़दम उठाने को बाध्य नहीं होगा.

चिराग पासवान ने कहा सुशांत जैसे दूसरे प्रदेश में रहने वाले एक बिहारी युवा की जान क्यों गई इसपर बिहार के युवाओं को विश्वास दिलाने के लिए बिहार सरकार का हस्तक्षेप करना ज़रूरी है

क्योंकि आज भी ऐसे कई युवा बिहारी हैं जो शिक्षा या रोज़गार के लिए दूसरे प्रदेशों में रहते हैं.

Related Articles

Back to top button