बिहार

बिहार के औरंगाबाद में लुटेरों ने इंडियन बैंक की शाखा से लुटे 70 लाख रुपये, पढ़े पूरी खबर

बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार की दोपहर बड़ी वारदात हुई। हथियारों से लैस नौ अपराधियों ने दाउदनगर के समीप जिनोरिया स्थित इंडियन बैंक (Indian Bank) की शाखा में जमकर लूटपाट (Bank Loot) की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से अपनी बाइक से निेकल भागे। एसपी एसपी पंकज कुमार ने बताया कि करीब 70 लाख रुपये की लूट (Bank Loot of Rs. 70 lakhs) हुई है। बैंक लूट कांड की सूचना पर मगध प्रमंडल के आइजी राकेश राठी (IG Rakesh Rathi) भी औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

पूर्वाह्न 11 बजे बैंक पहुंचे नौ लुटेरे

प्रतिदिन की तरह बैंककर्मियों ने बैंक खोला। इसके बाद करीब 11 बजे तीन बाइक पर सवार नौ  की संख्या में रहे लुटेरे पहुंचे। उनमें चार बैंक के अंदर प्रवेश कर गए। जबकि, तीन बाइक के पास भागने के अलर्ट मोड में रहे। शेष दो लुटेरे बैंक के गेट पर तैनात हो गए।

बैंककर्मियों व ग्राहकों को कब्जे में लिया

बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले लुटेरों ने बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया। साथ ही शोर मचाने पर पिस्टल से गोली मार देने की धमकी दी।

सुरक्षा गार्ड को किया घायल, सायरन का तार तोड़ा

लुटेरों ने बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड अनुग्रह नारायण सिंह को पिस्टल एवं चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लुटेरों ने गार्ड की बंदूक को तोड़ दिया और उसे कब्जे में ले लिया। लुटेरों ने सभी बैंककर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए तथा बैंक के सायरन के तार को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

काउंटर व सेफ खुलवाकर लूटे 70 लाख, फिर फरार

इसके बाद लुटेरों ने काउंटर एवं सेफ को खुलवाकर करीब 70 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। लूटे गए रुपये में करीब 32 हजार रुपये ग्राहकों का शामिल हैं। लूट कांड के बाद गया में भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button