मशहूर गायिका आशा भोसले के घर के बिजली का बिल जान कर रह जायेंगे दंग
इन दिनों बढ़े हुए बिजली के बिल बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड सितारे बिजली बढ़े हुए बिल से परेशान हैं.
अब हाल ही में मशहूर गायिका आशा भोसले के घर के बिजली का बिल 2 लाख रुपये आया है.
इस बिल ने सभी को चौंका दिया है. आशा भोसले ने हाल ही में महाराष्ट्र पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महाडिसकॉम से शिकायत की है.
दिग्गज गायिका ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें लोनावला में एक बंगले के लिए दो लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल भेजा गया है. महाडिसकॉम का कहना है कि बिल केवल “मीटर की वास्तविक रीडिंग” के आधार पर भेजा गया है.
आशा भोसले को जून में 2,08,870 रुपये का बिजली बिल मिला, जबकि मई और अप्रैल के बिल क्रमशः 8,855.44 रुपये और 8,996.98 रुपये थे.
उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अदानी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी का नाम लेते हुए ट्वीट किया 8 मई को मेरा बिजली बिल 5510 रुपये आया, जून में मुझे 29,700 रुपये का बिल मिला. आपने उस बिल में मई और जून दोनों को जोड़ा है.
इससे पहले, तापसी पन्नू ने भी बिजली बिल का स्क्रीनशॉट साझा किया था. उनके अलावा कार्तिका नायर ने भी एक ट्वीट में बिजली बिल को लेकर नाराजगी जताई.