LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

भारत :अमेरिका से ज्यादा कोरोना के मामले 52,050 नए मरीज 803 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 55 हजार 746 हो गया है. सोमवार को 52,050 नए मरीज मिले और 803 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,968 और आंध्र प्रदेश में 7,822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

देश में सोमवार को 43 हजार 70 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 12 लाख के पार हो गया. रिकवरी रेट इस समय 66.34% है. यानी हर 100 मरीजों में 66 लोग ठीक हो जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देश में 38 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक कुल 12 लाख 30 हजार 509 मरीज इस वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं.

एक हालिया स्टडी के मुताबिक, देश के इन तीन मेट्रोपॉलिटन शहरों में कोरोना भाग रहा है. स्टडी में पता चला है कि कोविड-19 के आर-वैल्यू या रिप्रोडक्टिव वैल्यू में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गिरावट आई है, जो दर्शाती है कि देश के तीन बड़े शहरों में इस महामारी का कहर थमने की राह पर है.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई. 266 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,842 हो गया है. राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,87,030 पहुंच गई.

दिल्ली में COVID-19 की स्थिति में पिछले दिनों अच्छा सुधार देखा गया है. दिल्ली में रिकवरी रेट ऊपर होने के साथ नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं.

जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 4 हजार 441 नए केस बढ़े. यहां संक्रमितों की संख्या अब 97,362 हो गई है. यहां 50 मरीजों की मौत हो गई.

कुल 38,135 मौत के मामलों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 15,842, तमिलनाडु में 4,132, दिल्ली में 4,241, कर्नाटक में 2,496, गुजरात में 2,486, उत्तर प्रदेश में 1,730, पश्चिम बंगाल में 1,678, आंध्र प्रदेश में 1,474 और मध्य प्रदेश में 886 लोगों की मौत हुई है.

अब तक राजस्थान में 703, तेलंगाना में 540, हरियाणा में 423, पंजाब में 423, जम्मू-कश्मीर में 396, बिहार में 329, ओडिशा में 197, झारखंड में 118, असम में 105, उत्तराखंड में 86 और केरल में 82 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

Related Articles

Back to top button