घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत (Gold Futures Price) में भारी बढ़ोत्तरी दिखी है। इस बढ़ोत्तरी से सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। MCX पर बुधवार दोपहर 1 बजकर 13 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत 1.09 फीसद या 596 रुपये की तेजी के साथ 55,147 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव भी इस समय 1.22 फीसद या 669 रुपये की तेजी के साथ 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो इसका वायदा भाव 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, घरेलू वायदा बाजार में चांदी 2011 के बाद एक बार फिर 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर आ गई है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव बुधवार दोपहर 1 बजकर 17 मिनट पर 2.64 फीसद या 1840 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 71,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय 2.57 फीद या 1839 रुपये के जोरदार उछाल के साथ 73,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
कीमतों में जारी रहेगी तेजी
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी में जबरदस्त निवेश मांग है, क्योंकि यह एक औद्योगिक धातु है और मौजूदा समय में जैसे-जैसे औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी चांदी की मांग में और तेजी आएगी। वहीं, एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने-चांदी में अभी फंडामेंटल्स मजबूत है और आगे भी कीमतों में तेजी बनी रहने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.79 फीसद या 15.90 डॉलर की बढ़त के साथ 2036.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.87 डॉलर की बढ़त के साथ 2023.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की वायदा कीमत में बढ़त और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर बुधवार सुबह चांदी का वायदा भाव 0.39 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 26.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.10 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.98 पर ट्रेंड कर रहा था।