दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजी होटल-जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए फाइल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का असर कम होता जा रहा है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने राजधानी में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोले जाने की अनुमति के लिए केंद्र सराकर को दोबारा फाइल भेजी है.
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को दोबारा अपने प्रस्तावों की फाइल भेजी थी, लेकिन उन्होंने इसे लौटा दिया था.
केजरीवाल सरकार ने राजधानी में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोले जाने की अनुमति के लिए दोबारा फाइल भेजते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से कई बातें कही हैं.
1 दिल्ली में अब लगातार कोरोना मामले कम हो रहे हैं, हालात लगातार सुधर रहे हैं.
2 केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप दिल्ली सरकार को फैसला करने का हक है.
देश मे कई राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, लेकिन वहां होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. जबकि दिल्ली, जहां स्थिति सुधर रही हैं वहां लोगों को क्यों उनकी आजीविका कमाने से रोका जा रहा है ?