LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के बयान पर साधा निशाना कही ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है

संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया था.

थरूर ने गुरुवार को ट्वीट किया राम मंदिर के बारे में बात करते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है.कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर चूक अनजाने में हुई तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा.

थरूर ने कहा सीएए/एनआरसी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय है. अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढ़ियों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं, जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ.

Related Articles

Back to top button