उत्तर प्रदेश :मेरठ में शराब की दुकान खुली तो महिलाओं ने अनूठे तरीके से किया विरोध
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कीर्ति पैलेस के रिहायशी इलाके में खोले गई अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध करने के लिए सैकड़ों महिलाओं ने अनूठा तरीका अपनाया.
महिलाओं ने वाइन शॉप के बाहर बैठकर राम नाम का भजन करना शुरू कर दिया जिससे तांग आकर दुकानदार दुकान बंद करके चला गया.
मेरठ के कीर्ति पैलेस इलाके के रिहायशी इलाके में 3 दिन पहले एक अंग्रेजी शराब का ठेका खोला गया. स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान का विरोध किया.
ठेका मालिक ने किसी की नहीं सुनी और वाइन शॉप को 2 दिनों तक चलता रहा. रविवार को सैकड़ों महिलाओं ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया उन्होंने दुकान के बाहर बैठकर राम नाम का भजन गाना शुरू कर दिया.
इससे तंग आकर दुकानदार दुकान बंद करके चला गया. महिलाओं का कहना है कि वो तब तक शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन करती रहेंगी जब तक शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता है.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि वाइन शॉप रिहायशी इलाकों के बीच में खोली गई है. वाइन शॉप से जुड़ी हुई डेयरी भी है जहां महिलाएं और बच्चे दूध लेने आते हैं.
लिहाजा दूध और दारू का मिलाप कभी नहीं हो सकता. यही वजह है कि महिलाएं शराब की दुकान का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है
कि खाना खाने के बाद यहां पर लोग बच्चों के साथ टहलते हैं और ऐसे में अगर यहां वाइन शॉप खुलती है तो अराजक तत्वों का भी जमावड़ा होगा जो उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा नहीं है.