Main Slideविदेश

अर्जेंटीना में संक्रमित होने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग हुए ठीक, अब तक 4556 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अर्जेंटीना में कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वाले 70 फीसद से अधिक लोग इस बीमारी के इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य रणनीतियों के उपसचिव, एलेजांद्रो कोस्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम कुल 170,109 लोगों को ठीक कर चुके हैं, जो कि कुल पुष्टि हुए मामलों में 70.34 फीसद का है। बताया गया कि कोरोना के कुल मामले अब तक- 241,811 और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 4,556 है।

Related Articles

Back to top button