LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

कश्मीर : बीजेपी नेताओं पर बढ़े आतंकी हमले जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद की मौत

कश्मीर में आतंकवादी हमले में गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष की सोमवार को मौत हो गई.

बडगाम जिले के ओमपोरा के रहने वाले अब्दुल हमीद नजर को आतंकवादियों ने रविवार की सुबह उनके घर के पास गोली मार दी थी.

वह सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे. पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें एक प्रवासी कैंप में रहने के लिए सुरक्षित ठिकाना दिया गया था लेकिन वह अपने घर लौट गए थे.

गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हुए नजर को अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इससे पहले 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी सरपंच सजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

घटना के वक्त सरपंच अपने घर के बाहर थे, तभी आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले जुलाई में बीजेपी के बांदीपोरा जिलाध्यक्ष शेख वसीम और उनके दो परिजनों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ पड़ोस की एक दुकान पर बैठे थे, तभी आतंकवादियों ने अचानक गोलियां चला दी. हादसा के समय वहां कोई कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था.

Related Articles

Back to top button