LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ कोरोना विस्फोट मरीजों की संख्या 2100 के पार

ताजनगरी आगरा में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2100 को पार कर गई है.

सोमवार को आगरा के भवन एवं मानचित्र विभाग के अधिशासी अभियंता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले प्राधिकरण के एक कर्मचारी की पत्नी भी संक्रमित आ चुकी हैं. उस वक्त 14 दिनों के लिए वित्त विभाग को क्वारंटाइन कर दिया था.

दिनभर में 38 नए केस रिपोर्ट होने के बाद रविवार रात को कुल प्रभावित लोगों की संख्‍या 2103 पर पहुंच गई है. इससे पहले शनिवार को 34 नए केस दर्ज हुए थे.

वहीं अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1694 हो चुकी है. कोरोना से आगरा में मृतक संख्‍या 101 पर है. कोरोना के नए मामलों को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या में बड़ा इजाफा हुआ है.

ये 121 से बढ़कर 134 हो चुके हैं. वर्तमान में 308 एक्टिव केस शहर में हैं. आगरा में अब तक 66275 लोगों की जांच हो चुकी है. शनिवार तक 64,469 लोगों की जांच हुई थी. स्‍वस्‍थ होने की दर 80.55 फीसद पर आ गई है.

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले रविवार को 4687 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में अब तक इस वायरस से 2069 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button