कृष्ण जन्माष्टमी : वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को किया गया सील
जन्माष्टमी के दौरान वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को कोरोना संक्रमण के चलते सील कर दिया गया है. मंदिर में कुल लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इनमें मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ‘लोगों का आना जाना रोक दिया गया है और मंदिर को सील कर दिया है.
बता दें कि प्रशासन ने पहले से ही जन्माष्टमी के दिन भीड़ रोकने के लिए मंदिरों को निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि सरकार ने लॉकडाउन को खोलना शुरू कर दिया है.
इस कड़ी में मंदिरों को भक्तों और श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल रखा है. हालांकि, इस दौरान मंदिर प्रशासन को कोविड गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करना है.
इसके मुताबिक मंदिरों में बिना मास्क के अनुमति नहीं होगी. साथ ही हैंड सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक से पालन हो ये सुनिश्चित किया जाएगा.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बात करें देश की पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार चली गई है. वहीं, अब तक कुल 45257 लोगों की मौत हो चुकी है.