वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते एडिशनल सीएमओ की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिसकर्मी के बाद एक और कोरोना योद्धा की संक्रमण से जूझते हुए मौत हो गई है. इस बार कोरोना ने एडिशनल सीएमओ डॉ जंगबहादुर को अपनी जद में लिया. मंगलवार देर रात बीएचयू के कोविड हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई.
बता दें एडिशनल सीएमओ जंग बहादुर लगातार कोरोना काल में अपनी ड्यूटी कर रहे थे. वो लगातार सैम्पलिंग से लेकर इलाज की व्यवस्था को देख रहे थे.
अभी दो दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें गैलेक्सी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां दो दिन पूर्व लिया गया, उनका सैम्पल निगेटिव आया था.
लेकिन दोबारा की गयी जांच में देर रात उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. और उन्हें गंभीर अवस्था में गैलेक्सी से बीएचयू में आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. देर रात उनकी मौत हो गई.
एडिशनल सीएमओ डॉ जंगबहादुर के निधन पर डीएम कौशल राज शर्मा समेत सभी अफ़सरों और कर्मचारियों ने शोक जताया है.
बता दें कि वाराणसी में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर कमिश्नरी सभागार में कोविड से बचाव एवं इलाज कार्यों की समीक्षा की.
मंत्री ने वाराणसी में बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए 500 बेड और बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बीएचयू L-3 के 400 बेड संचालित करें.
इसी तरह L-1, L-2 के अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए संख्या और तारीख़ निर्धारित कर दी. मंत्री ने कहा कि इलाज के समस्त विकल्प साधनों को पूरी शक्ति के साथ प्रयोग कर मरीज को हर हाल में बचाना है.
उन्होंने कहा कि 80 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रतिदिन लाख से अधिक सैंपलिंग हो रही है. प्रदेश में 32 लाख से अधिक टेस्टिंग हो चुकी है.
लेकिन मंत्री के जाने के बाद देर रात एडिशनल सीएमओ डाक्टर जंग बहादुर ने संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया. अब तक कोरोना संक्रमित 88 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल केस 4876 सामने आ चुके हैं.