देश एक बार फिर हुआ शर्मसार राजस्थान में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म
राजस्थान के बारन जिले में 19 वर्षीय युवक ने पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद नाजुक अवस्था में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना मंगलवार को शाहाबाद क्षेत्र में हुई.
शाहाबाद क्षेत्राधिकारी कजोड़मल के अनुसार दुष्कर्म किए जाने के बाद बच्ची के शरीर से भारी मात्रा के खून बह रहा था और उसे मंगलवार की रात बारन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अधिकारी ने कहा कि बाद में बच्ची को कोटा स्थित जे के लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर को बच्ची की एक सर्जरी की गई और दो और सर्जरी की जाएगी.
शाहाबाद के थाना प्रभारी हरि प्रसाद राणा ने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बच्ची आदिवासी समुदाय की है
वह मंगलवार को सुबह पांच बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, जब नशे में धुत आरोपी ने उस पर हमला किया. राणा ने कहा कि आरोपी भी उसी समुदाय का है.
उन्होंने कहा कि आरोपी कथित तौर पर बच्ची को ‘माबारी केंद्र’ के भीतर ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर आई तब उसके परिवार वालों ने मंगलवार की रात पुलिस थाने में संदिग्ध के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई.