LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत :COVID-19

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद शनिवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मंत्री चेतन चौहान की किडनी में इन्फेक्शन बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई से मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

गौरतलब है कि चेतन चौहान पिछले महीने की 11 तारीख को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तभी से उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था, लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.

जिसके बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया. हालांकि अभी तक मेदांता की तरफ से उनके हेअल्ट को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है

उधर अमरोहा जिले में जैसे ही चेतन चौहान की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली तो समर्थकों में दुआ का दौर शुरू हो गया. उनके मुस्लिम समर्थकों ने जल्द ठीक होने की दुआ मांगी.

बता दें पूर्व इंडियन क्रिकेटर चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं. क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

फिलहाल वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं. चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे.

गौरतलब है कि योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित है. पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना संक्रमण की वजह से लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया था. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी संक्रमित पाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button