LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

दुःखद खबर : डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का हुआ निधन

देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा देहांत हो गया. शुक्रवार देर रात गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

वे 93 वर्ष की थीं. विमला शर्मा को तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पहले मेदांता में भर्ती कराया गया था.

विमला शर्मा 93 साल की उम्र में कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह ठीक हो गईं थीं. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 6 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.

18 दिन के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एम्स के ट्रोम सेंटर में छुट्टी दे दी गई थी. वे कोरोनो से जीत गईं थी लेकिन उन्हें किडनी व दूसरी बीमारियों से भी थीं.

विमला शर्मा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कमल नाथ ने समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.

डॉ. शंकरदयाल शर्मा के पौत्र सौरभ दयाल शर्मा के अनुसार उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सफदरगंज रोड शासकीय आवास रखा गया और आज लोधी रोड स्थित श्मशान घाट प अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि डॉ. शंकरदयाल शर्मा 1992 से 1997 तक देश के 9वें राष्ट्रपति रहे थे. राष्ट्रपति बनने से पहले वे उपराष्ट्रपति भी रहे.

Related Articles

Back to top button