इंगलिश इज फनी लैंग्वेज को साबित किया महानायक अमिताभ बच्चन ने
अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और अपने फैंस से पूछा कि क्या अंग्रेजी आसान भाषा है? इस पर उनके फैंस सहित कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है.
एक फैन ने अमिताभ बच्चन को उनकी सबसे हिट फिल्म रही ‘नमक हलाल’ का एक पॉपुलर डायलॉग ‘इंग्लिश इज फनी लैंग्वेज’ की याद दिलाई. यह फिल्म साल 1982 में रिलीज हुई थी.
अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में अंग्रेजी के कई ऐसे शब्दों के बारे में जिनका अर्थ अलग-अलग है और जिनका प्रयोग वाक्य और जरूरत के अनुसार होता है.
उन्होंने कोलाज शेयर करते हुए लिखा आप क्या सोचते हैं अंग्रेजी आसाना है?? 1) पट्टी को जख्म(वाउन्ड) के आसपास बांधों (वाउन्ड). 2) खेत से कृषि-उत्पादन(प्रोडूस) का उत्पाद(प्रोडूस) होता है अमिताभ बच्चन ने ऐसे ही दो अर्थी शब्दों के बारे में जिक्र किया है.
https://www.instagram.com/p/CD9HNZ0BzGk/
फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन की को-स्टार मौनी रॉय ने उनके इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी का कमेंट किया है. वहीं, एक फैन ने कमेंट किया, आपने उस दौर के आम आदमी के लिए कम से कम फिल्म ‘नमक हलाल’ में आसान बना दिया.वहीं, एक और फैन ने लिखा आपने बहुत पहले ही कह दिया था कि अंग्रेजी बहुत ही मजाकिया भाषा है.
बता दें कि जया बच्चन को छोड़कर बच्चन परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन लगभग एक महीने तक मुंबई के लीलावती अस्पताल को कोविड वार्ड में भर्ती थे.
इस दौरान अमिताभ बच्चन को वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन पहले घर में क्वारंटीन रहीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक हफ्ते तक रहने के बाद दोनों डिस्चार्ज कर दिया था.