LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

राजधानी लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा दो बसों की आपस में हुई टक्कर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह रोडवेज की दो बसों की आपस में टक्कर हुई. भीषण हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. छह लोगों की मौत हो गई है. घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अब तक 9 लोग ट्रामा सेंटर पहुंचाए गए. ये हादसा काकोरी के पास अमेठीया मोड़ पर हुआ.

हादसे का शिकार हुई एक बस लखनऊ से हरदोई जा रही थी और दूसरी हरदोई से लखनऊ लौट रही थी. तेज रफ्तार से आ रही दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ से जा रही बस का टायर पंचर हो गया था, जिस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. सड़क हादसे में परिवहन निगम की दोनों बसों के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हुई है.

Jhansi News In Hindi, Latest झाँसी न्यूज़ Headlines ...

जेसीबी लॉ एंड आर्डर, डीसीपी साउथ समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. काकोरी हादसे में मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ट्रामा सेंटर में कई थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. बस हादसे की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया है. कमिटी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

Related Articles

Back to top button