LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी के बाद अब बोले पी चिदंबरम कहा RBI सालाना रिपोर्ट की कॉपियां भेजे मोदी को

RBI ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना संकट का सबसे अधिक नुकसान गरीबों पर हुआ है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है. इस मामले पर पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा.

अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं. चिदंबरम ने कहा है कि शायद ही पहले कभी किसी सरकार ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को इस तरह इग्नोर किया होगा.

पी चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा RBI के गवर्नर को RBI की सालाना रिपोर्ट की कई कॉपियां अंग्रेजी और हिंदी में प्रधानमंत्री और कैबिनेट के हर एक मंत्री को भेजनी चाहिए चिदंबरम ने आगे लिखा पहले कभी किसी सरकार ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को इस तरह इग्नोर किया होगा.

शायद ही वित्त मंत्री और बैंक गवर्नर आपस में बात करते हों. गवर्नर, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं. आप एक सोए हुए व्यक्ति को जगा सकते हो लेकिन जो व्यक्ति सोने का नाटक कर रहा हो उसे कैसे जगाएंगे.

एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आरबीआई की सालाना रिपोर्ट पर मोदी सरकार को घेरा था. राहुल ने ट्वीट में लिखा था RBI ने भी उस बात की पुष्टि कर दी जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा हूं. जरूरी है कि सरकार खर्च बढ़ाए, उधार नहीं. गरीबों को पैसा दे, न कि उद्योगपतियों को टैक्स-कटौती. खपत से अर्थव्यवस्था को फिर शुरू करे. मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से न गरीबों की मदद होगी, न आर्थिक आपदा सुलझेगी.

Related Articles

Back to top button