LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

शेयर बाजार से अच्छी खबर सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल, निफ्टी 11600 के पार

आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 151 अंकों की बढ़त के साथ 39,264 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ 11,602 पर जाकर खुला है. बता दें कि ये करीब छह महीने के बाद हुआ है यानी लगभग 6 महीने बाद निफ्टी ने 11,600 के पार जाकर ओपनिंग दिखाई है. आज बैंक शेयरों की तेजी के दम पर शेयर बाजार उछाल दिखा रहा है.

सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 249.78 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 39,363.25 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 71.05 अंक यानी 0.61 फीसदी की उछाल के बाद 11,630.30 पर ट्रेड कर रहा है.

शेयर बाजार हिन्दी ब्लॉग | शेयर बाजार ,शेअर बाजार, shares, share market,  stocks,stock market hindi,hindi share bazar knowledge,india stock  market,hindi me share market,hindi blog,

आज के कारोबार में निफ्टी का स्थिति देखें तो इसके 50 में से 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 9 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है.एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.

आज के ट्रेड में निफ्टी में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ भारती इंफ्राटेल और जी लिमिटेड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों को देखें तो टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक के साथ साथ एचसीएल टेक और इंफोसिस में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

Sensex

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी और डाओ जोंस 0.57 फीसदी की बढ़त के बाद 28,492 पर जाकर बंद हुआ था. इसका असर भी भारतीय बाजारों पर देखने को मिला और आज घरेलू बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है.

Related Articles

Back to top button