LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण किया

पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने एसपी के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों का भी जायजा लिया.

डीएम ने अमरिया तहसील में देवहा नदी किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित गांव हिमकरपुर सहित नगरिया खुर्द में दौरा किया. यहां सिंचाई विभाग और बाढ़ खण्ड द्वारा करवाये गए बाढ़ बचाव के कार्यों का निरीक्षण किया गया.

District Magistrate Pilibhit (@Dmpilibhit) | Twitter

जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर डीएम ने नदी किनारे सिचाई विभाग को परियोजना बनाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बाढ़ से प्रभावित हुई जमीनों को चिन्हित किया जाए. साथ ही लेखपालों से रिपोर्ट पेश कर सरकार द्वारा दी गई सहायता देने उपलब्ध करवाई जाए.

Pilibhit DM Pulkit Khare Review Flood Relief Work In Area ANN | यूपी:  पीलीभीत में बाढ़ राहत कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, गरीबों को जल्द  मदद का आश्वासन

उन्होंने ये काम जल्द करवाने का आश्वासन दिया. जिसको लेकर एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरे आधिकारिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button