LIVE TVMain Slideखबर 50देशस्वास्थ्य

प्रणब मुखर्जी की सेहत में नहीं हुआ कोई बदलाव गहरे कोमा में गए

​देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में चले गए हैं और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके कहा कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद लगातार गंभीर स्थिति से गुजर रहे हैं.

आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि प्रणब मुखर्जी के गुर्दे की स्थिति भी मंगलवार से ठीक नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ बनी हुई है. इसका मतलब ये है कि प्रणब मुखर्जी का दिल ठीक से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार भी सामान्य है.

बता दें कि पिछले हफ्ते प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

Pranab Mukherjee's condition hemodynamically stable, will remain on  ventilator support - Watch Video

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त की दोपहर एक सर्जरी कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button