बड़ी खबर
बड़ी खबर: अब एक साथ होंगे सभी चुनाव आ रही है कॉमन मतदाता सूची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार देश में एक साथ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। अब इस दिशा में उन्होंने कदम बढ़ाते हुए अपने कार्यालय में इस महीने हुई बैठक में एक कॉमन मतदाता सूची तैयार करने पर चर्चा की।
इस सूची का इस्तेमाल लोकसभा, विधानसभाओं सहित सभी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए हो सकता है। सरकार ने कॉमन मतदाता सूची और एक साथ चुनावों को खर्च और संसाधन बचाने के तरीके के तौर पर पेश किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई बैठक में इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों में बदलाव को लेकर चर्चा हुई। पीएमओ की तैयारी शुरू, अब लोकसभा, विधानसभा सहित हर चुनाव के लिए होगी एक वोटर लिस्ट.