LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने डबल मर्डर मामले दिया बयान

लखनऊ के पॉश इलाके में हुए डबल मर्डर मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के पीछे घर की नाबालिग बेटी का हाथ है. पुलिस के मुताबिक उसने ही अपनी मां और भाई का कत्ल किया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की डिप्रेशन की शिकार है.

प्रारंभिक जांच के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि रेलवे अधिकारी की नाबालिग बेटी ने ही मां और भाई की हत्या की है. उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है.

पांडे ने बताया कि लड़की ने अपने को भी घायल करने की कोशिश की है. इसीलिए अपने आप को रेजर से कई जगह काटा है. वह डिप्रेशन में है और उसे बाल सुरक्षा गृह भेजा जाएगा.

छवि

कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इस पूरे अपराध के पीछे की वजह डिप्रेशन है. यहां तक की लड़की ने वॉशरूम की दीवार पर अपने लिए ‘डिस्क्वालीफाइड ह्यूमन’ भी लिखा था. उसने वॉशरूम के शीशे पर भी गोली चलाई.

छवि

गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गौतमपल्ली में एक डबल मर्डर को अंजाम दिया गया. यहां रेलवे के अधिकारी आरडी बाजपेयी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है. इस डबल मर्डर की घटना के सामने आने के पूरे प्रदेश में मामला गरमा गया.

छवि

दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर को देख पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. पुलिस ने जल्द से पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद शाम को पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया.

Related Articles

Back to top button