LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

सड़क 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर हुआ सबसे ज्यादा डिसलाइक अब IMDB पर सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म बनी

आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 के लिए पिछला एक महीना बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. ट्रेलर से लेकर फिल्म रिलीज और उसके बाद रेटिंग तक इस फिल्म की बुरी तरह धुनाई हुई है. 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के साथ ही फिल्म को न सिर्फ बेकार बताया गया, बल्कि पॉपुलर रेटिंग प्लेटफॉर्म आईएमडीबी पर सबसे खराब स्कोर वाली फिल्म बन गई है.

महेश भट्ट ने निर्देशन में बनी सड़क 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला फिल्म ट्रेलर बन गया था, जिसे लाखों लोगों ने डिसलाइक किया था. अब फिल्म की रिलीज के बाद भी इसके सितारे अच्छे नहीं चल रहे हैं.फिल्म रिव्यू की सबसे पॉपुलर वेबसाइट्स में से एक imdb पर दर्शकों ने सड़क 2 की कड़ी आलोचना की और बेहद खराब रेटिंग दी. नतीजा यह रहा कि फिल्म को 10 में से सिर्फ 1.1 का स्कोर मिला है और यह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन गई है.

Sadak 2 movie review | Laughing Colours Hindi

कोरोना के कारण थियेटर बंद हैं और इसके चलते कई अन्य फिल्मों की तरह ही सड़क 2 भी डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई. यह फिल्म किसी भी तरह से समीक्षकों को प्रभावित करने में नाकाम रही और सभी ने इसे फ्लॉप करार दिया.

after trailers & critic reviews sadak 2 rated worst movie on imdb with 1.1 score out of 10

इसी तरह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहे दर्शकों ने पहले से भट्ट परिवार के खिलाफ अपना गुस्सा ट्रेलर में जाहिर कर दिया था और फिल्म के साथ भी वही हश्र हुआ. फिल्म दर्शकों को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई और यूजर्स ने इसकी रेटिंग गिरा दी.

Related Articles

Back to top button