LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

भारत ने कोरोना के मामले को लेकर अमेरिका, ब्राजील को भी छोड़ा पीछे

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना आ रहे मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में प्रतिदिन के लिहाज से अब तक के सर्वाधिक 78,761 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पता चलता है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण भयावह स्थिति में है. इसकी तस्‍दीक ये बात भी करती है कि अमेरिका और ब्राजील में रोजाना कोरोना वायरस के आने वाले नए मामलों को जोड़ दिया जाए तो उस संख्‍या से अधिक मामले अकेले भारत में सामने आ रहे हैं.

रविवार को अमेरिका में 42,843 केस आए. ब्राजील में 34,360 केस आए. दोनों को मिलाकर 77,203 केस सामने आए. जबकि भारत में अकेले 78,761 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 61.39 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. वहीं ब्राजील में अब तक 38.46 लाख कुल केस दर्ज किए गए हैं. दोनों ही देश कुल मामलों के लिहाज से पहले और दूसरे स्‍थान पर हैं. भारत 35,42,733 कुल केस के साथ तीसरे स्‍थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार तक कोविड-19 के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Corona: भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा, रूस को पीछे छोड़ा; जानें दोनों देशों में  अंतर | nation - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग  न्यूज़ ...

सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 948 मरीजों की मौत हो गई. महामारी के शिकार हुए मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गई है और इससे होने वाली मृत्यु दर घटकर 1.79 प्रतिशत रह गई है.

मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में वर्तमान में कोविड-19 के 7,65,302 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 21.60 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच हुई. आईसीएमआर ने कहा कि 29 अगस्त तक कुल 4,14,61,636 नमूनों की जांच हो चुकी है.

COVID-19 Cases in India: US-ब्राजील को मिलाकर एक दिन में आए जितने केस, उससे ज्यादा अकेले भारत में रही संख्या

कोविड-19 से हुई हालिया मौतों में 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे. इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्य प्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुडुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हो गई. कोविड-19 से तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया

अब तक हुई कोविड-19 से मरने वाले कुल 63,498 लोगों में से महाराष्ट्र के 24,103 मरीज थे. इसके अलावा तमिलनाडु के 7,137, कर्नाटक के 5,483, दिल्ली के 4,404, आंध्र प्रदेश के 3,796, उत्तर प्रदेश के 3,365, पश्चिम बंगाल के 3,126, गुजरात के 2,989 और पंजाब के 1,348 मरीजों ने कोविड-19 से जान गंवाई.

कोरोना: क्या ब्राजील को पीछे छोड़ भारत दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश  बनने की राह पर? - India begins to surpass second worst hit brazil on key  covid 19 indicators - AajTak

इस महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1,345, राजस्थान में 1,030, तेलंगाना में 818, जम्मू कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, बिहार में 561, ओडिशा में 470, झारखंड में 397, असम में 289, केरल में 280, छत्तीसगढ़ में 262 और उत्तराखंड में 250 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. इसके अलावा पुडुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 98, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 44, हिमाचल प्रदेश में 34, लद्दाख में 32, मणिपुर में 28, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button