उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ एक बड़ा हादसा बाइक और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग
मेरठ में सुबह हुए एक सड़क हादसे में ट्रक और बाइक जलकर खाक हो गए. हादसा परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर हुआ. जहां रोड़ी मिक्सर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. जिसमें दोनों वाहन जलकर खाक हो गए.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार आजाद और साहिल लिसाड़ी गेट से शॉप्रिक्स मॉल की ओर आ रहे थे. तभी बाइक सवारों को रोड़ी मिक्सर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई. जिससे ट्रक और बाइक में भीषण आग लग गई. जैसे तैसे बाइक सवार दोनों युवकों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक चालक मिक्सर मशीन को मौके पर छोड़कर भाग निकला.
आग को देखते हुए इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री और सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों ने फायर ब्रिगेड की टीम को हादसे की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग डेढ घंटे देरी से पहुंची. तब तक दोनों वाहन जलकर खाक हो चुके थे. हालांकि, आग अभी भी जल रही थी. जिस पर दमकल टीम ने काबू पाया. इस दौरान बिजली बंबा बायपास पर कई कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.