Main Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर
बच्ची नें पापा का पासवर्ड पूछा तो भाग खड़ा हुआ किडनैपर
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक सोसायटी में पिछले दिनों 12 वर्षीय बच्ची खुद की सूझबूझ से अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसने से बच गई। अपहरणकर्ता ने उसके पापा के साथ दुर्घटना का भय दिखाकर बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की। बच्ची ने किसी भी संकट के समय पापा द्वारा बताए गए पासवर्ड पूछा तो अपहरणकर्ता हक्का-बक्का रह गया और पकड़े जाने के भय से भाग खड़ा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक अपनी पत्नी एक बेटे और दो बेटियों के साथ इंदिरापुरम की पॉश सोसायटी पार्श्वनाथ मैजेस्टिक फ्लोर्स में रहते हैं। रविवार शाम प्रबंधक बाजार गए हुए थे।
7वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी 12 साल की बेटी सोसायटी के मैदान में खेल रही थी। इस दौरान करीब 35 साल की उम्र का एक व्यक्ति बच्ची के पास आया और कहा कि उसके पापा का एक्सीडेंट हो गया है और उसको बुला रहे हैं। इस तरह वह व्यक्ति बच्ची को सोसायटी से बाहर ले जाने का प्रयास किया।
बच्ची ने उससे कहा कि पापा ने क्या पासवर्ड बताया है। पहले पासवर्ड बताओ इसके बाद चलेंगे। आदमी हक्का-बक्का रह गया। बच्ची ने शोर मचाने की बात की तो आरोपित भाग खड़ा हुआ।