उत्तर प्रदेश

हल्की-फुल्की बारिश के बाद फिर उमस ने बढ़ा दी बेचैनी, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश के बाद गुरुवार को फिर उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। सुबह से चुभन भरी धूप के चलते लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहेगा। कहीं-कहीं बादल भी छाये रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। हवाएं पूरब से दक्षिण दिशा की तरफ चलेंगी। इनकी गति 6-17 किलोमीटर के मध्य रहेगी।

गर्मी से बेचैन लोगों को नहीं मिल रही राहत

बुधवार को हल्की-फुल्की बारिश के बावजूद मौसम में कोई परिवर्तन नहीं आया। दिन में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा। पिछले चौबीस घंटे में जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 6.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले छह दिनों से बेचैनी कर रही गर्मी में गुरुवार को भी कोई बदलाव नहीं दिखा।

हालांकि बुधवार को हुई बूंदा-बांदी से लोग अनुमान लगा रहे थे कि गुरुवार की सुबह राहत भरी होगी। लेकिन सूर्योदय के साथ गर्मी भी बढऩे लगी। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय ने गुरुवार को हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। उनके मुताबिक पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना हुआ है। यह हिमालय की तलहटी में पहुंच चुका है।

बुधवार को ऐसा रहा मौसम

बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा। आद्र्रता अधिकतम 93 प्रतिशत व न्यूनतम 73 प्रतिशत रही। हवाएं 16 किलोमीटर के रफ्तार से चलीं।

Related Articles

Back to top button