LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

हॉलीवुड : पॉपुलर एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन कोरोना से संक्रमित The Batman की शूटिंग को रोका

हॉलीवुड एक्टर रोबर्ट पैटिनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनको रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके पॉजिटिव आने की वजह से फिल्म बैटमेन की शूटिंग रोक दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लंदन में लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. हाल ही में इसकी शूटिंग फिर से शुरू हुई थी. लेकिन पैटिनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग एक बार फिर रुक गई है.

वार्नर ब्रॉस ने एक बयान जारी कर कहा द बैटमेन का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और नियमों के मुताबितक उसे आइसोलेट किया गया है. फिल्म की शूटिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई है. बयान में यह भी कहा कि वह वह किसी अन्य के वर्कर के स्वास्थ्य को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट पैटिनसन ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

https://www.instagram.com/p/CEHz0nTnc1n/

कहा जा रहा है कि फिल्म की तीन महीने की शूटिंग बाकी है. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत पूरी होगी. फिल्म को लॉकडाउन के वजह से पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. शूटिंग पूरी होने के बाद इसमें इफेक्ट्स का अच्छा खास काम होना है. पहले लॉकडाउन और अब पैटिनसन के पॉजिटिव होने की वजह से शूटिंग रुक गई है और अब इसे अगले साल जून या 1 अक्टूबर 2021 में रिलीज करने की तैयारी चल रही है.

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि मैट रीव्स के डायरेक्शन में बनने वाली ‘द बैटमेन’ ‘डार्क नाइट’ के कई मिथ्स को तोड़ेगी. बैटमेन में पॉल डानो, जॉन तुरतुर्रो, एंडी सर्किस, कोलिन फैरेल और जोए क्रावित्ज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म साल 2021 में रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button