खबर 50

पूर्व सांसद के उच्च न्यायालय के समीप स्थित भवन पर चलाया जा रहा है बुल्डोजर

देश के उत्तर प्रदेश में अक्सर कई घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, वही आये दिन कई प्रकार के मामले सामने आ रहे है. साथ ही इसी बीच राज्य में सियासत चर्चाएं भी बनी रहती है. वही इस बीच माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद के उच्च न्यायालय के समीप स्थित भवन को गिराया जा रहा है. इसके पश्चात् नवाब युसूफ रोड स्थित उसके मकान पर बुलडोजर चलेगा. पुलिस तथा प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से संयुक्त कार्यवाही की जा रही है.

वही कुछ दिन पूर्व ही एडमिनिस्ट्रेशन ने कई भवनों को चयनित किया था, जो बिना सर्टिफाइड मानचित्र के बनाए गए थे. अतीक तथा उसके लोगों के द्वारा जबरदस्ती कई भवनों पर कब्जा करने की भी कम्प्लेन प्राप्त हुई थी. चयनित भवनों पर एडमिनिस्ट्रेशन कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही पुरे मामले की जांच कर प्रशासन द्वारा फैसला किया जाएगा.

वही दूसरी तरफ राज्य में आगरा शहर में पिछले आठ दिन में ही 531 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इससे पिछले आठ दिन से ही तुलना करें तो संक्रमण की रफ्तार लगभग दोगुनी हो गई है. बीते सप्ताह 278 संक्रमित मिले थे. एक दिन में संक्रमित मिलने का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. गुरुवार को 75 मिले थे. शुक्रवार को रिकॉर्ड टूट गया, 88 मरीज मिल गए. इस बीच राहत यह है कि ठीक होने की दर भी तेज हुई है. 79 फीसदी संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इनकी संख्या 2531 है. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि कुल नमूनों में से 2.5 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं. अब तक 1,27,881 नमूने लिए जा चुके हैं. शुक्रवार को 2698 नमूने लिए गए. संख्या पहले से बढ़ी है. 21 अगस्त को 2,069 नमूने लिए गए थे.

Related Articles

Back to top button