उत्तराखंड कोरोना अपडेट : पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पसर रहा अपना पैर
उत्तराखंड के पौड़ी में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अब जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में 4 और 5 सितंबर को कोरोना संक्रमण से 5 और मौतें हो चुकी हैं. जिसे स्वास्थ्य विभाग वार रूम से मिले आंकड़ों मे अब जाकर दर्शाया गया है. संक्रमण से मरने वाले 5 लोगों में से 3 महिलायें और 2 पुरुष शामिल हैं. इन पांच मौतों के बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों संख्या 10 हो गई है.
वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर पुलिस प्रशासन ने अब अपनी चैकसी को बढ़ा दिया है. जिले में कुल 19 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. जहां पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा है. वहीं जिले के मुख्य बाजारों पर भी पुलिस अपनी मुस्तैदी बनाये हुए है. यहां आने जाने वाले व्यक्तियों पर अब कड़ी निगाह रखी जा रही है. जिससे कोरोना संकट से बचा जा सके.
बताते चलें कि बीते शनिवार को ही श्रीनगर कोविड केयर सेंटर से एक कोरोना संक्रमित युवक भागकर पौड़ी पहुंचा था. 57 वर्षीय यह शख्स पाबौ का निवासी है. भागकर जिले में आने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया था. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद इस शख्स को वापस श्रीनगर ले जाया गया. बाद में इस शख्स के संपर्क में आने वाले लोगों की भी खोजबीन की गई.
एसएसपी पी. रेणुका ने बताया कि जिले में बनाये गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर अब पुलिस की कड़ी निगाह है. कई जगह पर पूरे रिया तक को सील भी किया गया है. बताते चलें कि जनपद में कोरोना का कुल आकड़ा बीते दिन तक 798 जा पहुंच है. जिसमें से जिले में 306 एक्टिव केस अब भी मौजूद हैं जबकि 482 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं, जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 मौत हो चुकी हैं.