LIVE TVMain Slideदेशबिहार

आरजेडी कार्यकर्ता ने किया नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के दौरान सूबे की जनता को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए संबोधित किया.

हालांकि नीतीश कुमार के कार्यक्रम में तब खलल पड़ गया, जब आरजेडी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली के दौरान ही जेडीयू पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर कार्यकर्ता युवा थे.

RJD Workers Opposed CM Nitish Kumar's Virtual Rally, Protest Outside JDU  Office | CM नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली का RJD कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,  JDU कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

आरजेडी कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रोजगार दो के नारे लगाते नजर आए. इस दौरान कई आरजेडी कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर वीर चंद पटेल पथ पर भीख मांगते हुए नजर आए. सभी कार्यकर्ताओं का एक ही नारा था कि उन्हें रोजगार चाहिए.

JDU कार्यालय में नीतीश की रैली, बाहर सड़क पर बेरोजगारों का प्रदर्शन

मालूम हो कि एक तरफ जहां सोमवार को जेडीयू कार्यालय के अन्दर नीतीश कुमार अपनी वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता नीतीश के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए ‘रोजगार दो’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे.

Related Articles

Back to top button