यूपी के बलरामपुर में हुआ बड़ा हादसा खाना बनाते समय सिलेंडर में हुआ धमाका
यूपी के बलरामपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. नगर कोतवाली क्षेत्र में खाना बनाते समय घर में रखा सिलेंडर फट गया. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें वहां मौजूद एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि सोमवार को नगर के गदुरहवा मोहल्ला निवासी मोहम्मद रजा के घर में खाना बन रहा था.
इसी दौरान घर की रसोई गैस में सिलेंडर फट गया. इस हादसे में मोहम्मद रजा के एक साल के पोते ननकन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रजा की पत्नी शुबरा (40) और उसकी बेटी रूबी (14) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रजा का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है.