LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नोएडा पुलिस : लापरवाही बरतने पर दारोगा को किया गया सस्पेंड जाने क्या है मामला

नोएडा में एक युवक के लापता होने के मामले में जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ने एक उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि विशाल यादव के लापता होने की रिपोर्ट थाना सेक्टर 39 में 20 अगस्त को दर्ज की गई थी. उसका शव अट्ठारह अगस्त को थाना बिसरख क्षेत्र में मिला था. थाना बिसरख पुलिस ने शव का अज्ञात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने उप-निरीक्षक पवन कुमार पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रविवार को थाना सेक्टर 39 के बाहर प्रदर्शन किया था.

Sub Inspector Suspended in case of a Missing Person in NOIDA

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा की गई थी. जांच में पाया गया कि उपनिरीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरती, तथा जांच को सही तरीके से नहीं किया. उन्होंने बताया कि जांच के बाद उपनिरीक्षक पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त राजेश एस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Related Articles

Back to top button